हाथरस, नवम्बर 15 -- सादाबाद। शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार आज बिसावर के ग्राम सचिवालय पर उप जिलाधिकारी सादाबाद मनीष चौधरी के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जहाँ उनकी विभिन्न समस्याएँ सुनी गईं।चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पेंशन रुकने सहित कई विभागीय समस्याओं की शिकायतें दर्ज कराईं। एसडीएम ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कई शिकायतों का समाधान वहीं पर तत्काल कर दिया गया।कार्यक्रम में एसडीएम सादाबाद मनीष चौधरी, खंड विकास अधिकारी सादाबाद सुरेश सिंह, ग्राम पंचायत बिसावर के प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी अजय चौधरी, राजस्व निरीक्षक रहीस पाल सिंह, क्षेत्र लेखपाल ब्रजेश कौशिक, पंचायत सहायक निशा चौधरी, पवन चौधरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रह...