कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड एक अंबेडकर नगर बिसारा में रविवार को 1857 में प्रथम आजादी आंदोलन की नायिका वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 की क्रांति के दौरान भारतीय सिपाहियों की ओर से युद्ध में भाग लिया था। वक्ताओं ने बताया कि ऊदा देवी अवध के छठे नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सिपाही थीं। विद्रोह के दौरान लखनऊ की घेराबंदी के समय लगभग दो हजार भारतीय सिपाहियों के शरण स्थल सिकन्दर बाग़ पर ब्रिटिश फौजों द्वारा चढ़ाई की गयी थी। 16 नवंबर 1857 को बाग़ में शरण लिए सिपाहियों का ब्रिटिश फौज ने संहार कर दिया था। इसमे वीरांगना ऊदा देवी पासी वीरगति को प्राप्त हुई थीं। वक्ताओं ने आगे बताया कि ऊदा देवी पासी के पति भी सैनिक थे। अंग्रेजों ने उन्हें ...