सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर। अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कई थानों के प्रभारी बदल दिए। इस दौरान पांच निरीक्षकों समेत छह के बदले कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। एसपी ने आदेश जारी कर निरीक्षक तेज प्रताप सिंह को बिसवां से अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा को सदरपुर थाने से बिसवां कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली देहात में तैनात निरीक्षक विमल कुमार गौतम को थानगांव थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीं खैराबाद थाने में तैनात निरीक्षक राजेश कुमार को सदरपुर थाने का प्रभारी, स्वाट निरीक्षक अमर सिंह को प्रभारी कोतवाली देहात और थानगांव के दरोगा अतुल शुक्ला को बिसवां थाने पर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...