कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन अवसर पर शुक्रवार को फरीदपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद सोहन लाल यादव की प्रतिमा पर मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने माल्यार्पण किया। शहीद की वीर गाथा का बखान करते हुए कहा कि उनका बलिदान कतई बिसराया नहीं जा सकता है। उन्होंने शहीद की धर्म पत्नी गमला देवी को अंगवस्त्र और भारत माता की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर नगर पालिका के अवर अभियंता ओमकार पटेल, लेखा लिपिक संजय कुमार गुप्ता, बीपी यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...