मुजफ्फरपुर, जून 21 -- सरैया, हिसं। जैतपुर थाना क्षेत्र के बिसरपट्टी गांव में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाश ने एक महिला से मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गया। मामले को लेकर बिसरपट्टी निवासी महादेव भगत की पत्नी मोनिका देवी ने बताया कि वह अपने पति को खेत में पानी देने जा रही थी। इस दौरान सरैया की ओर से आए एक बाइक सवार ने पीछे से गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और धक्का देकर गिरा दिया। घटना के बाद बदमाश तेजी से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...