गिरडीह, अप्रैल 27 -- पीरटांड़। जम्मू कश्मीर प्रान्त के पहलगाम में आतंकवादी घटना में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरुद्ध मधुबन में लगातार केंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के बाद शनिवार को बिसपंथी कोठी परिवार के द्वारा श्रधांजलि सभा व कैंडल मार्च निकाला गया। एक ओर जहां श्रधांजलि अर्पित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई वहीं ग्रामीणों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। बताया जाता है कि पहलगाम में पर्यटको पर आतंकी हमला व पर्यटकों की नृशंस हत्या के खिलाफ चारो ओर न केवल घटना की निंदा हो रही है। बल्कि पाकिस्तान समेत आतंकी संगठन के विरुद्ध आम लोगों में उबाल है। जगह जगह आतंकी घटना में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति संवेदना प्रकट की जा रही है। श्रधांजलि सभा व ...