जमशेदपुर, फरवरी 2 -- जमशेदपुर। स्वाधीनता संग्राम के वीर सिपाही सह श्रीलेदर्स के संस्थापक सुरेश चन्द्र डे और किरणमयी डे के छोटे पुत्र आशीष डे की जयंती पर शुक्रवार को श्रीलेदर्स शोरूम बिष्टूपुर रोड के नवनिर्मित थिएटर में स्मृति सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।समाजसेवी सह श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे ने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित सुरजीत चट्टोपाध्याय, बिमल चक्रवर्ती, श्यामल शील, परेश नंदी और प्रीतिलेखा रॉय, गोविंदा रावजी, श्रीलेदर्स परिवार के सदस्य एवं कर्मचारियों ने भी स्वर्गीय आशीष डे की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। शेखर डे ने कहा कि आशीष ने जीवन में कभी कायरता नहीं दिखाई। अन्याय के खिलाफ घुटने न टेककर मौत को गले लगाना उचित समझा। उन्होंने माता-पिता को भी गौरवान्वित किया। उनकी सोच प्रगतिशील थी। ...