जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर, बिष्टूपुर में शुक्रवार को वेंकटेश्वर स्वामी मंडपम निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। वैदिक रीति-रिवाज और दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार पूजन संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में पांच वैदिक पंडितों के नेतृत्व में पूजा कराई गई। भूमि पूजन पांडुरंगा राव द्वारा संपन्न कराया गया। इसके बाद नारियल फोड़ा गया और जल अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि पांडुरंगा राव ने स्वयं निर्माण स्थल पर फावड़ा चलाकर और सीमेंट मिश्रण डालकर पूजा-अर्चना की। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बीडी गोपाल कृष्ण, जम्मी भास्कर, दुर्गा प्रसाद शर्मा, प्रदीप नायडू, वाई. ईश्वर राव, मेजर सत्यनारायण, गड़ी गोपाल कृष्णा, आर. रवि प्रसाद, अप्पलानंद, सी. रमना, वाई. श्रीनिवास, सिम्हाद्री, गणेश राव, कमल राव, नरसिंह राव, नागेश राव, रामू राव, सूर्या राव सहित...