जमशेदपुर, फरवरी 19 -- बिष्टूपुर राम मंदिर के पीछे की बस्ती में रहने वाली महिला को उसके प्रेमी और घरवालों ने जलाकर मार डाला। वह अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी। घटना 11 फरवरी की है। झुलसी महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बेटी के प्रेमी सन्नी बाग सहित उसके परिवारवालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। घटना ते बाद मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सन्नी के भाई गोपी बाग को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। महिलाओं ने गोपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने किसी तरह गोपी को भीड़ से बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया। शादीशुदा करीना को प्रेम जाल में फंसाया,...