जमशेदपुर, मई 16 -- बिष्टूपुर स्थित कीनन स्टेडियम के पास गुरुवार को स्थानीय लोगों ने राजीव सोनकर नामक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। राजीव पर आरोप है कि वह नकली जेवरात देकर लोगों से पैसे वसूल करता था और इस तरह कई लोगों को ठग चुका है। पीड़ितों में से एक ने उसकी तस्वीर पहचान ली और उसे स्टेडियम के पास देखकर अन्य लोगों की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद उसे बिष्टूपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। राजीव सोनकर मानगो का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और ठगी से जुड़े मामलों की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...