जमशेदपुर, मई 11 -- जमशेदपुर।गुजराती सनातन सहेली, गुजराती सनातन समाज, ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल और त्रिनेत्रम आई अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप बिष्टूपुर गुजराती सनातन समाज भवन में लगाया गया। इसमें 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई।कैंप में मेहरबाई अस्पताल की चिकित्सक डॉ. जयश्री ने सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर की जानकारी दी। ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मुकेश कुमार ने मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक सलाह दी। अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर ए. धर्मा राव ने नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर बल दिया। त्रिनेत्रम आई अस्पताल की ओर से 70 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। कैंप में विशिष्ट अतिथि के रूप में एआईडब्ल्यूसी की प्रेसिडेंट पारुल मंगल मौजूद थीं। गुजराती सनातन सहेली की प्रेस...