जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- दुर्गा उत्सव के रंग में पूरा शहर रंग चुका है। प्रत्येक दिन अलग-अलग समाज के लोग अपने-अपने तरीके से दुर्गा उत्सव को उत्साहपूर्वक मना रहे हैं। कहीं डांडिया धमाल तो कहीं म्यूजिकल नाइट्स का आयोजन हो रहा है। बिष्टूपुर गुजराती सनातन समाज की ओर से रात 8 बजे कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। यह कार्यक्रम पूरे नवरात्रि भर चलेगा। नवरात्रि के दूसरे दिन समाज के लोग पर्पल कलर के ड्रेस कोड में शामिल हुए और रास गरबा के माध्यम से माता की आराधना की। इसके बाद गोट टैलेंट का आयोजन किया गया, जिसमें किसी भी उम्र की बाध्यता नहीं थी। मंगलवार को जामुनी रंग के परिधान में समाज के लोग कार्यक्रम में पहुंचे और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले जगदंबा की स्तुति से हुई। इसके बाद फ्रीस्टाइल गरबा किया गया, जिसमें सभी वर्ग के लोग झूमते नज...