जमशेदपुर, जुलाई 19 -- मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर शाखा की ओर से सावन के अवसर पर बिष्टूपुर स्थित एक होटल में सिंधारा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच की सदस्यों ने नृत्य, गायन, लघु नाटिका के साथ-साथ गेम, क्विज, होजी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। शाखा अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। मंच संचालन सचिव मीना अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहसचिव कंचन खिरवाल ने दिया। नृत्य प्रतियोगिता में कंचन खिरवाल, प्रीति अग्रवाल और ललिता सरायवाला को पुरस्कृत किया गया। लघु नाटिका के माध्यम से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल और आगामी प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा पड़िया ने समाज को सुंदर संदेश दिया। डॉ. रेणुका चौधरी ने सावन पर लोकगीत गाकर सभी का मन मोह लिया। गेम और क्विज में रेणुका चौधरी, मनीष मित्तल और सुनीता कसेरा विजेता...