जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने गुरुवार को बिष्टूपुर मार्केट क्षेत्र में चल रहे अवैध दुकान निर्माण पर कार्रवाई की। उपनगर आयुक्त के निर्देश पर की गई कार्रवाई में पाया गया कि कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के दुकान निर्माण और विस्तार कार्य किया जा रहा था। उपनगर आयुक्त के आदेश के बाद जेएनएसी की अभियान टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को तुरंत हटाने की कार्रवाई की। टीम में सिटी मैनेजर, राजस्व निरीक्षक और स्वच्छता निरीक्षक शामिल थे। अधिकारियों ने मौके पर अतिक्रमित ढांचों को ध्वस्त कर सार्वजनिक क्षेत्र को खाली कराया। उपनगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत कठोर कार...