जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन द्वारा बिष्टूपुर बाजार में आवारा पशुओं के नियंत्रण एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम द्वारा एक आवारा सांडों को सफलतापूर्वक पकड़ा गया।पकड़े गए सांड़ों को सुरक्षित रूप से टाटानगर गौशाला भेज दिया गया है, जहां उनकी उचित देखभाल की व्यवस्था की गई है। यह अभियान बाजार क्षेत्र में यातायात बाधा, दुर्घटनाओं की आशंका तथा आमजन को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...