जमशेदपुर, जुलाई 13 -- बिष्टूपुर थाना अंतर्गत खाऊ गली में गुरुवार रात चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू पर हुई फायरिंग में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी बादल प्रसाद, कीताडीह निवासी पवन कुमार और मोहम्मद वाजिद उर्फ हबलू शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्तौल और बाइक बरामद की है। शनिवार को एसएसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले का मास्टरमाइंड आजाद गिरी फिलहाल फरार है। वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी के अनुसार, नवं...