जमशेदपुर, फरवरी 23 -- मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में शनिवार को जमशेदपुर की बिष्टूपुर पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी शनिवार को आयोजित की गई संस्कृत की परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र को जैक का असल प्रश्न पत्र बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राम महतो है और वह सरायकेला निवासी है। पेशे से ट्यूशन टीचर का काम करने वाला राम महतो सोशल मीडिया पर एक चैनल चलाता है और इसी चैनल पर उसने संस्कृत के प्रश्नपत्र को लीक करने का दावा किया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर फर्जी प्रश्नपत्र को लेकर दावा किया था कि ये प्रश्न 22 जनवरी को होने वाली मैट्रिक की संस्कृत की परीक्षा में पूछे जाएंगे। राम महतो ने पूरा फर्जी पेपर (प्रश्नपत्र) अपने सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। हालांकि जब...