जमशेदपुर, जुलाई 9 -- बिष्टूपुर के कमानी सेंटर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर का स्थापना दिवस मंगलवार को धार्मिक आयोजन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय ज्योतिष कर्मकांड परिषद के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य डॉ. रमेश कुमार उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। इस अवसर पर श्री गौरी-गणेश पूजन, पंचदेवता पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन तथा षोडश मातृका पूजन किया गया। इसके बाद महा रुद्राभिषेक संपन्न हुआ, जिसमें महिला मंडली ने सहयोग दिया। सहायक आचार्य एकादश पांडेय और प्रवेश पांडेय ने पूजन संपन्न कराने में योगदान दिया। प्रधान यजमान के रूप में डॉ. डी.के. सिंह, पुष्पा सिंह, रेनु सिंह, मीरा सिंह, नागेश प्रसाद, बीबी सिंह, सुधांशु सिंह, समीर सिंह सहित कई गणमान्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे मंदिर को सुगंधित पुष्पों और रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जि...