जमशेदपुर, जून 18 -- बिष्टूपुर थाना परिसर से मंगलवार को एक आरोपी युवक फरार हो गया। उसे टाटा स्टील परिसर में कॉपर केबल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह थाने में नाश्ता करने और पानी पीने के बहाने से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान जुगसलाई गरीब कॉलोनी निवासी मोहम्मद मुबारक अली के रूप में हुई है। वह सोमवार रात करीब 12.30 बजे टाटा स्टील के डीएम प्लांट (जोन चार) में कॉपर केबल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया था। कंपनी की सुरक्षा टीम को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सतर्क सुरक्षा गार्डों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। बताया जाता है कि आरोपी अवैध रूप से कंपनी परिसर में घुसकर केबल काट रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना लाया गया, जहां नाश्ता ...