जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- बिष्टूपुर स्थित डीसी लाउंज में 13 अक्तूबर की शाम हुई तोड़फोड़ की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मो. मुश्ताक गद्दी (37) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी मिली है। सिटी एसपी कुमार शिवाषीश ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के तुरंत बाद डीसी लाउंज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई। फुटेज में एक व्यक्ति हाथ में लोहे की रॉड लेकर सैलून के अंदर घुसता और वहां तोड़फोड़ करता दिखा रहा है। जांच के दौरान उसकी पहचान रामदास भट्ठा निवासी मो. मुश्ताक गद्दी के रूप में हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था। टीम का नेतृत्व डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर ने क...