जमशेदपुर, जुलाई 21 -- कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष अरबिन्द कुमार साहु की अध्यक्षता में बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में आज बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव रश्मि पिंगुआ एवं जिला सेवादल के कोऑर्डिनेटर योगेन्द्र सिंह यादव, मो. इमरान खान उपस्थित हुए। इस दौरान दो प्रखण्ड अध्यक्ष बागबेडा़ से आनंद किशोर और मानगो से तौफूर खान को अतिथियों के द्वारा नियुक्ति पत्र देकर और गांधी टोपी पहनाकर जिम्मेवारी सौंपी गई। सभी अतिथियों ने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को गली-मुहल्ले और जन जन तक पहुंचाने तथा संगठन विस्तार पर जोर देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की बात कही। भारत जोड़ो पद यात्रा करने वाले लक्षमण जी ने सेवादल के विषय में विस्तार पुर्वक बता...