जमशेदपुर, जनवरी 6 -- जमशेदपुर। बिष्टुपुर तुलसी भवन में आगामी 15 से 21 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैं। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक रसिया बाबा व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत कथा का प्रसंग सुनाएंगे। जिसमें भगवान की लीलाओं, भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान पर आधारित प्रसंगों का वर्णन होगा, जो जीवन में पुण्य और आनंद प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। भागवत कथा को अनुशासित रूप से संचालित करने हेतु आयोजक समिति की एक बैठक हातिल बिल्डिंग के सभागार हाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कथा के मुख्य जजमान ब्रिज मोहन बागड़ी ने किया। बैठक का संचालन करते हुए विमल रिंगसिया (अग्रवाल) ने आगे बताया कि संचालन समिति ने विश्वास व्यक्त किया हैं कि सभी सहयोगी संस्थाओं, प्रशासन एवं जन सहयोग से यह उत्सव एक ऐतिहासिक प्रेरणादाई एवं ...