नागौर, मई 5 -- RLP सुप्रीमों सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से मंत्री K.K. बिश्नोई पर लगातार लगाए जा रहे गंभीर आरोपों के विरोध में आज राजस्थान के नागौर में बिश्नोई समाज ने उनका पुतला फूंका। मंत्री बिश्नोई कल ही नागौर दौरे पर थे। एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से मंत्री केके विश्नोई पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद मामला गरमा गया है। बेनीवाल की ओर से बार-बार मंत्री विश्नोई का नाम लेने पर मंत्री पहली बार मीडिया के सामने आए जयपुर में मंत्री ने भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और कैलाश वर्मा भी मौजूद थे। मंत्री केके विश्नोई ने भी पलटवार करते हुए कहा कि एसआई भर्ती 2021 कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी। इस पूरी प्रक्रिया में उनका कोई रोल नह...