हापुड़, मई 29 -- बुधवार की रात को हापुड़ में यूपी एसटीएफ-दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ हुई मुठभेड़ में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर के शरीर को पुलिस की तीन गोली आरपार कर गई थी। जबकि उसने पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए 32 बोर के पिस्टल से चार फायर दागे थे। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। 2008 में 17 साल पहले शस्त्र रखने के आरोप में जेल गया नवीन कुछ साल में ही गैंग लीडर बनकर कई राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुका था। तीन राज्यों की पुलिस उसका 20 दिन से पीछा कर रही थी। मौत से पहले 100 किलोमीटर की रफ्तार पर दौड़ रही बाइक से गोली चला रहा था। एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल के साथ मुठभेड में मारे गए शार्प शूटर मुठभेड की विवेचना हापुड़ पुलिस करेगी। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया लॉरेंस वि...