दुमका, फरवरी 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका प्रखंड क्षेत्र के बिशूबांध से सागबेहरी भाया पंजबोना तक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उच्च स्तरीय पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत किया जा रहा है। उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य के लिए 16 सितम्बर 2023 को शिलान्यास किया गया था। इस पुल के निर्माण से बिशूबांध,सागबेहरी,घांसीपुर,महेशलिटी,आंदिपुर सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों को मुख्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत होगी और दूरी भी कम हो जाएगी। समय के बचत के साथ-साथ कम खर्च में ही ग्रामीण आ पाएंगे। पुल का निर्माण कार्य करीब छह माह से बंद पड़ा है। बिशूबांध सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पारकर दुमका की ओर आते है। बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। नदी पार कर दुमका आना जोखिम...