कोडरमा, सितम्बर 24 -- कोडरमा। झुमरीतिलैया के बिशुनपुर आश्रम रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर से मंगलवार को एकाएक धुआं निकलने लगा है। यह स्थिति मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर से लगातार धुआं निकल रहा है, जिससे आसपास का वातावरण असुरक्षित और अस्वस्थ हो गया है। मंदिर के आसपास आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय निवासी इसका असर महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द इसकी मरम्मत और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है, ताकि किसी प्रकार का बड़ा हादसा होने से पहले स्थिति नियंत्रण में लाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...