सासाराम, मार्च 6 -- सासाराम। नोखा प्रखंड की बिशुनपुरा गांव में शुक्रवार से पुरूष-महिला फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन पब्लिक स्कूल द्वारा स्व़ सुदामा सिंह की स्मृति में की जा रही है। स्कूल के चेयरमैन हरिराज नारायण सिंह और प्रबंध निदेशक बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को महिला फुटबॉल मैच शाम तीन बजे से होगी। आठ मार्च को पुरूष फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। सेमीफाइनल नौ मार्च व फाइनल मैच 12 मार्च को शाम तीन बजे से खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...