गया, जुलाई 13 -- शेरघाटी के बिशुनपुरा कस्बे में रविवार को जनसुराज की ओर से आयोजित जनसभा में मजदूरों के पलायन से लेकर रोजगार और शिक्षा तक विभिन्न मुद्दों पर वक्ताओं ने खुलकर चर्चा की। सभा का आयोजन शेरघाटी के ब्लाक प्रमुख और पार्टी के संभावित प्रत्याशी नरेश कुमार मांझी ने किया था। पार्टी की राष्ट्रीय समिति के सदस्य और मगध प्रमंडल की चुनाव अभियान समिति के संयोजक अमजद हसन ने कहा कि इस साल छठ-दीवाली में अपने घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को अब काम की खोज में बाहर नहीं जाना होगा। सभा की अध्यक्षता औरंगाबाद के जिला प्रभारी उपेंद्र नाथ वर्मा ने की। सभा में जावेद अहमद खान, अमित कार्तिकेय, रवि वर्णवाल, बिरेंद्र चौधरी, प्रवेज खान, संजीता देवी, संजय गुप्ता, गौतम चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...