बरेली, अक्टूबर 13 -- नगर में रविवार को महर्षि बाल्मीकि जयंती की भव्य शोभायात्रा निकल गई। जिसका पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा का शुभारम्भ वार्ड नंबर तीन में चेयरमैन मो ताज उर्फ लाल मियां कुरैशी से फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा अरविंद बाल्मीकि ने हरी झंडी दिखाई। इसमें डीजे और बैंड बाजा के साथ महर्षि बाल्मीकि झांकी, नाग नागिन डांस, काली का अखाड़ा आदि शामिल रहा। यात्रा का कई स्थानों पर जमकर स्वागत किया गया। महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसमें पूर्व चेयरमैन सूरजपाल मौर्य, मुरारी लाल बाल्मीकि, सूरजपाल बाल्मीकि, धीरज बाल्मीकि, संजीव शर्मा, हरीश वर्मा, योगराज सागर, राजेश बाल्मीकि, संतोष बाल्मीकि धीरज बाल्मीकि, ललन गोस्वामी, रमेश यादव, कादिर अहमद, प्रदीप मित्तल, भानु गोस्वामी, बबलू मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...