बरेली, मई 21 -- पुलिस ने पूर्व में नलकूपों से हुई चोरियों का सोमवार को खुलासा करके जमकर अपनी पीठ थपथपाई, लेकिन उसी रात में चोरों ने फिर तीन नलकूपों से चोरी कर ली। इससे किसानों में दहशत व्याप्त है। सोमवार को बिशारतगंज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया था, जिनमें अरुण कुमार, पवन कुमार ग्राम कुसारी थाना भमोरा शामिल हैं। दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर देवचरा के कबाड़ी निसार की दुकान से 14 किलो जला हुआ तार, छह किलो नौ सौ ग्राम सबमर्सिबल केबल की डोरी बरामद की गई। बिशारतगंज के गांव हरूनगला के कुछ किसानों के टयूबवेलों से चोरों ने केबल आदि तमाम सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने चोरियों का खुलासा कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं सोमवार को ही रात में चोरों ने आंवला के देवेश कुमार यादव के आंवला-अलीगंज रोड पर बने टयूबवेल के ट्रांसफार्मर से तेल, ड्रम, बिजली क...