रांची, नवम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 15 नवंबर से रांची के बिशप स्कूल में दूसरी सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, तकनीकी निदेशक रेंशी सुनील किस्पोट्टा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक हुई, जिसमें आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में रेंशी सुनील किस्पोट्टा निदेशक, अनिल किस्पोट्टा अध्यक्ष, मोहिनी रितिका टोप्पो उपाध्यक्ष, राकेश तिर्की और उमाशंकर महतो सचिव, रवि कुमार सिंह और स्वस्तिका तरफदार संयुक्त सचिव बनाए गए। सदस्य के रूप में सुदेश महतो, दीपा बिनीता, लिंडा एनी कोनगाड़ी, रितिका तिग्गा, आरती टोप्पो, दीपशिखा तिग्गा, प्रतिभा तिग्गा और आयुष सांगा शामिल हैं। रेंशी सुनील किस्पोट्टा ने ...