बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक से दस दिसंबर तक बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान पर खादी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में ग्रामीण उद्योगों, छोटे उद्यमियों और कारीगरों को एक ही छत के नीचे अपनी कला-कौशल बेचने का अवसर मिलेगा। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में 100 से अधिक स्टॉल लगाए जा रहे हैं। स्टॉल लगाने वालों को निशुल्क स्थान दिया गया है। ग्राहकों के लिए भी पूरी प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। खादी महोत्सव में हर दिन लोक नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और गायन प्रतियोगिताएं होंगी। इस महोत्सव में आठ राज्यों के लघु उद्योग अपनी समृद्ध पहचान के साथ पहुंच रहे हैं। इसमें खुर्जा की प्रसिद्ध क्रॉकरी, मुरादाबाद का विश्व-प्रसिद्ध ब्र...