सिमडेगा, मई 18 -- बानो,प्रतिनिधि। प्रखण्ड के आरसी चर्च साहुबेड़ा को नए पल्ली बनाया गया। मौके पर रविवार को समारोह आयोजित कर पल्ली बनने की विधिवत घोषणा की गई। मौके पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप विन्सेन्ट बरवा के द्वारा धर्मविधि संपन्न हुई। इसके बाद बिशप ने आरसी चर्च साहुबेड़ा को नए पल्ली की घोषणा की। बिशप ने अपने संदेश में कहा कि कहा कि परमपिता परमेश्वर सर्वशक्तिमान है। हमें प्रभु यीशु की स्तुति प्रतिदिने करना चाहिए। अपने धर्म के प्रति आस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रभु येसु के वचनों को अपने जीवन में उतारें और उनके अनुरूप कार्य करें। साहुबेड़ा में नए पल्ली बनने से यहां के लोग सीधे ईश्वर से जुडेगे। चर्च में आकर प्रार्थना करेंगे एवं शांति का अनुभव करेंगे। मौके पर बिशप का सहयोग बिशप के सचिव फादर पीटर ...