लखनऊ, जुलाई 30 -- हिन्दुस्तान पड़ताल फोटो -दर्जन भर अशासकीय सहायता प्राप्त जर्जर स्कूलों में चल रही कक्षाएं -राजस्थान की घटना के बाद फिर से शुरू हुआ स्कूलों के भवनों का सत्यापन केस: एक- हजरतगंज स्थित बिशन नारायण इंटर कॉलेज में टिन शेड के नीच 12 कक्षाएं चल रही हैं। करीब 100 वर्ष पुराने इस स्कूल का भवन जर्जर घोषित किये जाने के बाद ध्वस्त कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने जर्जर स्कूल से निकला मलबा बेचकर चार कक्ष बनवाए हैं, लेकिन इन कक्षों की फिनिशिंग कराने का पैसा नहीं है। केस: दो- चौक स्थित 61 वर्ष पुराने दिगंबर जैन इंटर कॉलेज का भवन कई वर्ष से जर्जर है। जर्जर भवन में अनहोनी के डर से छात्र संख्या घटकर 70 बची है। जर्जर कक्षाओं की वजह से शिक्षक भी एक कमरे में तीन क्लास के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। लखनऊ। सुशील सिंह 40 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक...