किशनगंज, जुलाई 18 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। सावन महीना की शुरू होने के साथ ही कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम जाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर, डेरामारी तथा कैरीबिरपुर से शिवभक्त महाकाल कांवरिया संघ का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ। बिशनपुर, कैरीबिरपुर से दर्जनों की संख्या में श्राद्धालु देवघर व अन्य धार्मिक स्थलों के यात्रा के लिये रवाना हुए इस दौरान काँवरियों के द्वारा सुल्तानगंज से पवित्र जल भर पैदल लगभग 105 किलोमीटर की कांवर यात्रा करते हुए प्रसिद्ध देवघर में बाबा बैधनाथ व बाबा बासुकीनाथ को सावन की दूसरी सोमवारी को जलापर्ण करेंगे। कैरीबीरपुर और बालूबाड़ी से रवाना हुए कांवरियों के जत्था में प्रदीप कुमार साह, दीपक कुमार साह बिशनपुर से नीरज सोनी, दीपक कुमार साह, र...