किशनगंज, नवम्बर 2 -- बिशनपुर, निज संवाददाता । कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार में नवनिर्मित बाबा भोलेनाथ मंदिर तथा बजरंगबली मंदिर के निर्माण को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। बाबा भोलेनाथ मंदिर तथा बजरंगबली मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 08 - 10 नवंबर तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंदिर कमिटी के सदस्य सह स्थानीय मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, समाजसेवी कमल किशोर अग्रवाल, अशोक जैन,नीरज अग्रवाल,नागेंद्र सिंह, सज्जन बंसल,केपी आर्य,अनुराग मित्तल,अमित मित्तल मोनू,सुमित अग्रवाल, विमल गर्ग,डॉ गोपाल,पप्पू ठाकुर,अनिल पासवान,मनोज झा,नीरज साह,प्रदीप साह सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि बिशनपुर में नवनिर्मित शिव मंदिर तथा बजरंगबली के मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को तैयारी जोर शोर से जारी है । बनारस के पंडित उत्तम महाराज तथा अन्य प...