जहानाबाद, जनवरी 23 -- हवाई फायरिंग से आसपास इलाके में दहशत दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में गुरुवार की शाम में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई, फिर हवाई फायरिंग की घटना सामने आई। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष के आवेदनकर्ता विजय शर्मा ने बताया कि उनका बटाईदार शाहबाज हुसैन धान का नेवारी बेच रहा था। जब उन्होंने अपने हिस्से की नेवारी बांटने को कहा तो शाहबाज हुसैन गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर शहनाज हुसैन के पक्ष से सोनू कुमार, राजा कुमार समेत करीब 12 लोग हरवे हथियार के साथ मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की। मेरे घर में घुस गए, घर में रखे सामान की...