धनबाद, मई 19 -- गोमो। स्थानीय बिशनपुर में शनिवार को वज्रपात से काफी घरों को नुकसान पहुंचा है। आसपास के इलाके में तेज आंधी व बारिश हुई थी। आंधी से बिशनपुर निवासी राजेश गुप्ता का घर क्षतिग्रस्त हो गया। छत से होकर जा रहे तार में आग लग गई। मोबाइल चार्जर ब्लास्ट हो गए। कई पंखे जल गए। पिंटू सिंह, वरुण सेन का इनवर्टर ब्लास्ट कर गया। सरवन प्रसाद का दो पंखा, सुरेश कुमार के घर का पंखा व अन्य उपकरण जल गए। देर रात तक गोमो में बिजली नहीं आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...