किशनगंज, अगस्त 19 -- बिशनपुर।निज संवाददाता श्री कृष्ण जन्म उत्सव जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मेला और नारियल खेल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर काली मंदिर के प्रांगण में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित नारियल खेला का भव्य आयोजन रविवार की शाम में किया गया। स्थानीय लोगों ने इस नारियल खेल का जमकर लुफ्त उठाया। मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम भारती ने विजेता बिशनपुर बाजार की टीम को नगद और पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर सूरज रजक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कृष्णा कुमार रजक, राहुल रजक, आमोद शाह, पंकज कुमार, अजय, सगरू आदि कमेटी के सदस्य सहित हज़ारों की भीड़ मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...