किशनगंज, अक्टूबर 7 -- बिशनपुर। निज संवाददाता पिछले दिनों हुई बारिश व रविवार की रात में कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण से कोचाधामन प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बाढ़ से बिशनपुर पंचायत के बाजार के लोगों सहित आस पास के गांव लोग काफी प्रभावित हुए हैं। एक ओर जहां बाढ़ से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं बिशनपुर थाना जो कि पंचायत सरकार भवन, बिशनपुर से संचालित हो रहा है, उसका पूरा परिसर, बिशनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशनपुर शिव मंदिर परिसर सहित आस का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। सोमवार को बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार ने राजस्व कर्मचारी के साथ बिशनपुर पंचायत के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बाढ़ से हो रहे लोगों को परेशानियों से रु ब रु हुए। मुखिया पिंटू कुमार...