किशनगंज, मार्च 10 -- बिशनपुर ।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत को नगर पंचायत बनाने को लेकर कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी द्वारा विधानसभा में तारांकित प्रश्न किया गया था। बिशनपुर को नगर पंचायत बनाने की खबर से लोगो ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए रविवार को बिशनपुर मिडिल स्कूल के समीप एक बैठक कर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया। बैठक सह धरना प्रदर्शन में बिशनपुर,कैरीबीरपुर व डोहर पंचायत के कई गांव टोलों के दर्जनों लोग शामिल हुए । इस दौरान धरना व प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिशनपुर पंचायत की बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र की है, पंचायत की अधिकांश लोगों की जीविका का माध्यम खेतीबाड़ी है,मौजूदा समय मे बिशनपुर को नगर पंचायत बनाने की कोई जरूरत नहीं है । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिशनपुर को नगर पंचायत क...