किशनगंज, अप्रैल 23 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन डीबी 50 सड़क अंतर्गत बिशनपुर से चौपड़ाबाखारी चौक जानेवाली सड़क के बीच बिशनपुर बस्ती के समीप सड़क पर अवैध स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया गया है। स्पीड ब्रेकर के बनाने से इस जगह पर कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता यासिर अराफात मिंटू ने बताया कि सड़क में कही भी कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है, पथ निर्माण विभाग के द्वारा स्पीड ब्रेकर का प्रावधान नहीं है, लेकिन बिशनपुर बस्ती के पास स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा अपने निजी लाभ के लिए स्प्रीड ब्रेकर का निर्माण किया गया है। जो सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है। 21 अप्रैल तक यहां पर कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता यासिर अराफात मिंटू ने बताया कि इस संबंध में डीएम को शिकायत की गई है, जिला प्रशासन से अवैध रूप से बने...