चम्पावत, जून 26 -- लोहाघाट। बिशंग में दस जुलाई से 22 दिनी जागर होगा। ये निर्णय बीस गांव बिशंग और पांच गांव सुंई के ग्रामीणों के बीच हुई बैठक में लिया गया। ग्रामीण आपसी सहयोग से जागर का आयोजन करेंगे। गुरुवार को ग्राम पंचायत सुंई पऊ के चनकांडे तोक में बीस गांव बिशंग और पांच गांव सुंई के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में 22 दिवसीय देवी जागर के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। मां भगवती जागर समिति के अध्यक्ष बृजेश महरा ने बताया कि सर्वसम्मति से दस जुलाई से बिशंग के कोट महरा गांव में 22 दिवसीय देवी जागरण करने का निर्णय लिया गया। जागर में बिशंग के 20 गांवों के साथ सुंई के पांच गांवों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आपसी सहयोग से जागर का आयोजन करेंगे। सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। कृष्णानंद चौबे के...