चम्पावत, अगस्त 2 -- बिशंग के कोट माहरा गांव में 22 दिवसीय देवी जागर का समापन हो गया है। इस दौरान देवडांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देवी जागर समिति के अध्यक्ष बृजेश माहरा ने जानकारी दी कि 20 गांव बिशंग और पांच गांव सुंई के सहयोग से आयोजित 22 दिवसीय देवी जागर का भंडारे के साथ समापन हो गया है। समिति के अध्यक्ष माहरा ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस मौके पर समिति के सचिव कृष्णानंद चौबे, महेश खर्कवाल, दिनेश ढेक, राजेश चौबे, अशोक फर्त्याल, छत्र सिंह, शिवराज सिंह, रमेश सिंह माहरा, दीपक सिंह करायत, कैलाश माहरा, सागर ढेक, सतीश माहरा, गोलू फर्त्याल, गणेश पुजारी, केदार सिंह ढेक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...