हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- बिवांर। बिवांर में सैय्यद बाबा के मजार के पास लगे मेले में ग्रामीणों की भीड़ हुई। ग्रामीणों ने मजार में प्रसाद चढ़ाकर मनौतियां मानी। सारा दिन दिवारी नृत्य की धूम रही। बिवांर के 1600 हेक्टेयर में फैले जंगल में सैय्यद बाबा का स्थान है। सोमवार को यहां एक दिवसीय मेला का आयोजन हुआ। जिसमें दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ हुई। जिन्होंने मजार में प्रसाद चढ़ाकर मनौतियां मानी। यहां लंगर भी खिलाया गया। मेला में दुकानें भी लगी। ग्रामीणों ने खरीददारी कर मेले का लुत्फ उठाया। मजार के पास मैदान में दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ताजू खां, इश्हाक खां, शाहरुख, हरिओम अवस्थी, हमीद खां, मुराद अली, मलिक यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...