प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। न केवल गलत मीटर रीडिंग और ज्यादा बिल आने से लोग परेशान हैं बल्कि मीटर खराब होने की उपभोक्ता शिकायत लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं। तीन दिन तक लगे शिविरों में ज्यादा बिल की शिकायत के साथ खराब मीटर की शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या भी कम नहीं थी। उपभोक्ताओं की मदद के लिए आज व कल यानी सोमवार व मंगलवार को भी सभी डिविजनों में शिविर लगाई जा रही है। इन कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित मामलों में शिकायत कर सकते हैं। कैंप में तत्काल कार्यवाही की जा रही है। अधीक्षण अभियंता द्वितीय आशीष सिन्हा ने बताया कि बीते तीन दिन में शहर में बिल संबंधी 338 शिकायतें की गईं जिसमें 117 प्रकरण का बिजली विभाग ने निस्तारण करा दिया। इनमें 2...