फरीदाबाद, मई 29 -- फरीदाबाद। खनन विभाग की टीम ने गत रात्रि बड़खल क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया। इस दौरान पाली नाका पर एक वाहन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। जांच में सामने आया कि वाहन का बिल समाप्त हो चुका था, बावजूद इसके वाहन का संचालन किया जा रहा था। नियमों के उल्लंघन पर वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया गया। खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। सरकार का स्पष्ट आदेश है कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...