उन्नाव, मई 18 -- उन्नाव, संवाददाता। बिल संशोधन के नाम पर एसडीओ-लिपिक ने खेल किया फिर फंसता देख अपने बचाव के प्रयास में जुट गए। लिपिक के सस्पेंड के बाद एसडीओ पर भी कार्रवाई के बादल मंडराने लगे है। मध्यांचल एमडी ने पूरी रिपोर्ट को तलब किया है। घालमेल में फंसे अफ़सरों की जांच के आदेश दिए है। हालांकि एसई ने संशोधित रकम के मसले पर अनिभिज्ञता जताई है। बताया कि संशोधन में खेल तो हुआ पर कितने बिल संशोधित हुए कितने राजस्व की क्षति हुई इसकी जांच जारी है। बिजली निगम में बिल रिवीजन का खेल काफी पुराना है। निगम के कुछ बाबू-एसडीओ-जेई सेटिंग कर बिल सुधार के नाम पर रकम को काफी कम कर देते हैं। इसमें उपखंड अधिकारी तक खेल में शामिल होते। जानकर बताते है कि कम रकम की फाइल संबंधित अफसर के पास भेजी जाती है। अफसर इसे अपने सिस्टम में फीड कर देता है। इसके बाद कम बिल...