देहरादून, अक्टूबर 31 -- 'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना में नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने इलेक्ट्रिक कार निकली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में योजना के मेगा ड्रा निकाले। उन्होंने दोनों इलेक्ट्रिक कार विजेताओं से फोन पर बात कर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना आगे भी जारी रहेगा। मेगा ड्रा निकालते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2022 में शुरू की गई इस योजना के माध्यम से कर प्रणाली को जनभागीदारी से जोड़ने का प्रयास किया गया। योजना के तहत 263 करोड़ रुपये की खरीदारी के 6.50 लाख बिलों को योजना में ऐप पर अपलोड किया गया। इससे व्यापारी वर्ग में कर व्यवस्था का पालन करने की संस्कृति को बढ़ावा मिला और राज्य के राजस्व में भी वृद्धि हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क...