मऊ, जुलाई 20 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिवसीय बिल रिवीजन महाअभियान के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपनी शिकायतों के समाधान के लिए विद्युत वितरण खंड कार्यालय चीनी मिल के पास पहुंचे। शिविर के अंतिम दिन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार शिविर स्थल पर पहुंचे और उपभोक्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए। तीन दिवसीय शिविर में अब तक कुल 835 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें केवल शनिवार को 305 शिकायत दर्ज की गईं। इनमें से 54 का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान संयोजन विच्छेदन की कुल 256 कार्रवाई की गई। जिससे लगभग 58 लाख रुपये की बकाया धनराशि वसूली के लिए चिह्नित की गई। जिसमें शनिवार को लगभग...